छत्तीसगढ़: बालोद में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, बस्तर संभाग प्रथम, दुर्ग दूसरे नंबर पर
बालोद जिला मुख्यालय बालोद में 8 से 11 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हर्षोल्लास और रंगारंग समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बालोद और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद भोजराज नाग ने कहा कि खेलकूद से अनुशासन, भाईचारा, सद्भावना और एकता की भावना विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना बनाए रखने और नियमित रूप से खेलकूद में भाग लेने की प्रेरणा दी। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा कि बालोद में इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन जिले की खेल संस्कृति और उत्साह का प्रतीक है। चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल, खो-खो और नेटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बस्तर संभाग ने 36 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दुर्ग संभाग 26 अंकों के साथ दूसरे और रायपुर संभाग 23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में प्रदेश के पांच जोनों से कुल 420 छात्र-छात्राओं और 100 अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:37 IST
छत्तीसगढ़: बालोद में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, बस्तर संभाग प्रथम, दुर्ग दूसरे नंबर पर #CityStates #Balod #BalodNewsToday #BalodChhattisgarh #BalodHindiNews #SubahSamachar
