Kangra News: कांगड़ा में 13-14 सितंबर को होगी राज्य स्तरीय योग खेल चैंपियनशिप

कांगड़ा। हिमाचल योग एसोसिएशन की ओर से 13 और 14 सितंबर को श्री बज्रेश्वरी देवी यात्री सदन कांगड़ा में 22वीं हिमाचल प्रदेश राज्य योग खेल चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन कांगड़ा योग एसोसिएशन और त्रिगर्त दिव्य योग सेवा समिति कांगड़ा के सहयोग से किया जा रहा है।शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में हिमाचल योग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य मोहिंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठ वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के प्रतिभागी जूनियर और सीनियर वर्ग में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 300 रुपये शुल्क रखा गया है।उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में प्रत्येक आयु वर्ग के शीर्ष तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 9 से 12 अक्तूबर तक मैसूर (कर्नाटक) में होने वाली 50वीं गोल्डन जुबली सीनियर नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप और 27 से 30 दिसंबर तक रांची (झारखंड) में होने वाली उप-जूनियर व जूनियर नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।आचार्य मोहिंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना और उन्हें संस्कारों व सनातन संस्कृति से जोड़ना है। प्रतिभागियों को प्रविष्टि प्रपत्र के साथ जन्म तिथि प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। प्रपत्र बड़े अक्षरों में स्पष्ट रूप से भरने होंगे। अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है। इस अवसर पर आचार्य रमण शर्मा, योगी रणजीत सिंह, वीरेंद्र चौधरी, नरेंद्र त्रेहन, सचिन कौल, कुशल असित, सुमन कौंडल, राकेश मेहरा और प्रिंस मोहन भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कांगड़ा में 13-14 सितंबर को होगी राज्य स्तरीय योग खेल चैंपियनशिप #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar