राज्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया
परीक्षितगढ़। जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गांव मीरपुर साधु नागल के लोगों से अन्नपूर्णा मंदिर पर मिलकर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने व पूर्व विधायक ने सपा के पूर्व मुख्यमंत्री से सहायता दिलाने की बात कही। बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण खुद ही अपने मकान ध्वस्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह से गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ के प्रकोप को लेकर खतरा बना हुआ है। गांव साधु मीरपुर नागल के ग्रामीण अपने मकानों को ध्वस्त कर मलबे को ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में भरकर सुरिक्षत स्थानों पर ले जा रहे हैं। शासन-प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए झारखंडी व अन्नपूर्णा मंदिर पर रहने व खाने की व्यवस्था कर रखी है। बृहस्पतिवार को जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक गांव आसिफाबाद स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 1.20 लाख रुपये व प्रत्येक व्यक्ति को 200 गज का ग्राम पंचायत की जमीन पर प्लाट दिए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही लोगों को खाद्य सामग्री भी वितरित की। दूसरी ओर पूर्व विधायक योगेश वर्मा अपने समर्थकों के साथ गांव साधु मीरपुर नागल पहुंचे और लोगों का दर्द जाना। योगेश वर्मा ने कहा कि सपा सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी सहायता कराई जाएगी। उन्होंने अपने निजी स्तर पर भी मदद करने का आश्वासन दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. रवि शंकर शर्मा के नेतृत्व में डॉ. लता गौतम, डॉ. ब्रिजेश, डॉ. ललिता, जसवीर कुमार, सीएचओ जितेंद्र, रामगोपाल, राजेंद्र, रिजाऊल खान आदि ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:46 IST
राज्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया #StateMinisterAssuresFinancialAidToFlood-affectedVillagers #SubahSamachar