US: अपने ही घर में घिरे डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ के खिलाफ कैलिफोर्निया ने किया केस; ऐसा करने वाला पहला राज्य
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी आयात पर लगाए गए व्यापक टैरिफ के खिलाफ अमेरिका में कैलिफोर्निया ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। कैलिफोर्निया सरकार ने संघीय अदालत में ट्रंप के खिलाफ सान फ्रांसिस्को की कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में गवर्नर गेविन न्यूसम और अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने तर्क दिया है कि ट्रंप ने ये टैरिफ कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की मंजूरी के बिना लागू किए, जो उनकी कानूनी शक्तियों से परे है। गवर्नर न्यूसम ने कहा, ट्रंप के टैरिफ से न सिर्फ कैलिफोर्निया, बल्कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी क्षति पहुंची है। इससे कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ट्रंप के गैरकानूनी टैरिफ कैलिफोर्निया के परिवारों, व्यवसायों व अर्थव्यवस्था के लिए खतरा हैं। कीमतें बढ़ रही हैं और रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है। वह बोले, हम अमेरिकियों के साथ खड़े हैं। एजेंसी कई देशों से रिश्ते बिगड़े कैलिफोर्निया ने याचिका में कहा, टैरिफ के चलते चीन, मेक्सिको, कनाडा जैसे बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ रिश्ते बिगड़े हैं। राज्य सरकार ने चेताया, यदि ये टैरिफ आगे भी लागू रहे तो और ज्यादा आर्थिक क्षति होगी। गवर्नर गैविन न्यूसम व अटॉर्नी जनरल रोब बोंटा ने कोर्ट से अपील की कि वह गृह सुरक्षा मंत्रालय और कस्टम्स-सीमा सुरक्षा विभाग को इन टैरिफ उपायों को लागू करने से रोके। इसे भी पढ़ें-ड्रैगन के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की रणनीति:टैरिफ पर यूएस की नई योजना,कई देशों से कहेंगे कि चीन से व्यापार घटाएं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 07:22 IST
US: अपने ही घर में घिरे डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ के खिलाफ कैलिफोर्निया ने किया केस; ऐसा करने वाला पहला राज्य #World #International #SubahSamachar