Saharanpur News: फर्नीचर फर्म पर राज्यकर विभाग का छापा

सहारनपुर। राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने शुक्रवार को नानौता के देवबंद रोड स्थित एक फर्नीचर व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। फर्म पिछले एक वर्ष से शून्य बिक्री प्रदर्शित कर रही थी, जबकि सूचना मिल रही थी कि फर्म द्वारा लगातार बिक्री की जा रही है। राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त श्रेणी-1 सत्यपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विशेष अनुसंधान शाखा की बी इकाई की टीम ने नानौता स्थित एक फर्नीचर फर्म पर छापा मारा। यह फर्म समाधान योजना के तहत पंजीकृत थी। उन्होंने बताया कि यह फर्म द्वारा पिछले एक वर्ष से शून्य बिक्री प्रदर्शित की जा रही थी, जबकि सूचना मिल रही थी कि फर्म द्वारा लगातार बिक्री की जा रही है। जांच के दौरान व्यापार स्थल पर लेखों से असत्यापित पाए गए माल को सीज किया गया। इसके अलावा अन्य संदिग्ध अभिलेख भी सीज किए गए। सही स्थिति जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि समाधान योजना के तहत पंजीकृत इकाइयों की जांच में भी तेजी लाई जाएगी। इस दौरान राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के सहायक आयुक्त अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: फर्नीचर फर्म पर राज्यकर विभाग का छापा #StateTaxDepartmentRaidOnFurnitureFirm #SubahSamachar