State University :  रज्जू भैया राज्य विवि की परीक्षाएं 11 जनवरी से, समय सारिणी जारी

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2022-23 स्नातक एवं परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 जनवरी से शुरू होने जा रहीं हैं। परीक्षाएं 29 दिन चलेंगी और इस दौरान चार लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। आखिरी परीक्षा आठ फरवरी को होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा में प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में राज्य विवि के 653 संघटक महाविद्यालयों के तकरीबन चार लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना है। राज्य विवि की ओर से परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कुलसचिव संजय कुमार की ओर से संघटक महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा गया है कि समय सारिणी देख लें और कोई सुझाव हो तो एक जनवरी को शाम पांच बजे तक विश्वविद्यालय के ईमेल आईडी पर उपलब्ध करा दें। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर एक से तीन बजे तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी नहीं की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में सामूहिक नकल में दोषी पाए गए 43 कॉलेजों को डिबार किया है। इन कॉलेजों को सेमेस्टर परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही इन 43 कॉलेजों समेत कुल 270 महाविद्यालयों पर सामूहिक पर 75 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक जुर्माना लगाया है। डिबार किए गए कॉलेजों के अतिरिक्त बाकी के 227 कॉलेजों को चेतावनी जारी की गई है। इन कॉलेजों को भी केंद्र बनाए जाने पर संशय है। हालांकि, इन सभी कॉलेजों से हलफनामा मांगा गया है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। ऐसे में जिन कॉलेजों को चेतावनी जारी की गई है, उनमें से कुछ को सेंटर बनाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




State University :  रज्जू भैया राज्य विवि की परीक्षाएं 11 जनवरी से, समय सारिणी जारी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #RajjuBhaiyaUniversity #StateUniversityPrayagraj #Prof.rajendraSinghUniversityExam #SubahSamachar