Jhalawar News : झालरापाटन में खुली प्रदेश की पहली पिंक पीएचसी, चिकित्सक से लेकर सफाई कर्मचारी तक सभी महिलाएं
हाड़ौती दौरे पर चल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के पहले पिंक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण कर दिया है। यह स्वास्थ्य केंद्र झालावाड़ शहर के झालरा पाटन विधानसभा क्षेत्र में बनाया गया है, जिसमें सफाईकर्मी, जमादार से लेकर डॉक्टर तक केवल महिला ही रहेंगी। स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के दौरान राजे ने कहा कि राजस्थान में केवल दो ही जातियां हैं एक महिला और दूसरी पुरुष, इसके अलावा यहां कोई जाति नहीं है। ये भी पढ़ें:Jalore:ऑपरेशन अखरोट के तहत सायला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त उन्होंने कहा कि यहां पर एक स्वास्थ्य केंद्र और है जो कि सामान्य है और यह नया पिंकप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवल महिलाओं के लिए है। सबसे सुखद सहयोग यह भी है कि झालावाड़ जिले की एसपी रिचा तोमर, जिला प्रमुख प्रेम डांगी, झालरा पाटन अध्यक्ष वर्षा चंदवाड़, पिड़ावा अध्यक्ष कौशल्या पाटीदार सभी इस मौके पर यहां मौजूद हैं और सभी महिलाएं हैं। लोकार्पण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पिंक साड़ी में ही स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने पहुंची थीं। यहां बिल्डिंग स्टाफ की यूनिफॉर्म वे अधिकांश उपकरण और संसाधन भी पिंक कलर के रखे गए हैं। पीएससी में पूरा स्टाफ महिलाओं का ही रहेगा। राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी ही विधानसभा में यह पाटन पिंक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है। मेरा जन्मदिन भी महिला दिवस के दिन ही आता है। 8 मार्च को महिला दिवस होने के चलते पूरे विश्व में यह मनाया जाता है। राजे ने यह भी कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए, उन्हें प्रेरित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के साथ उनका सम्मान करने के लिए ही पिंक पाटन स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 08:37 IST
Jhalawar News : झालरापाटन में खुली प्रदेश की पहली पिंक पीएचसी, चिकित्सक से लेकर सफाई कर्मचारी तक सभी महिलाएं #CityStates #Kota #Rajasthan #Jhalawar #PinkPhc #Doctor #CleaningStaff #FormerChiefMinister #VasundharaRaje #Assembly #SubahSamachar