छोटी सी समस्या, दर्द बड़ा: समाधान की आस में पूरा दिन यूं ही गुजर गया, बढ़ रहा प्रार्थना पत्रों का बोझ

खेरुपुरा गांव के नाहर सिंह एक पुराना सा थैला थामे पहुंचे थे समाधान दिवस में। थैले में प्रार्थना पत्र का एक बड़ा बंडल सा था। यह खतौनी में नाम सही कराने के लिए दस महीने से भटक रहे हैं। प्रार्थना पत्रों पर लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम तक के निर्देश दर्ज हैं। लेकिन समस्या आज भी वही बनी हुई है। इस तरह की छोटी छोटी समस्याएं लेकर अकेले नाहर सिंह नहीं बल्कि 72 लोग पहुंचे थे। लेकिन समाधान केवल 8 का ही हो सका है। केस-1 ब्लाक लोधा के गांव हीरपुर हुसैनपुर के रहने वाले प्रेम स्वरूप एक मोटी सी फाइल लेकर पहुंचते हैं। अधिकारियों से कहते हैं कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने सरकारी नाली पर कब्जा कर लिया है। इससे पानी निकासी के साथ ही रास्ते में आवागमन बाधित हो रहा है। इसे कब्जा मुक्त करा दें। प्रेम स्वरूप के प्रार्थना पत्र पर भी निस्तारण के निर्देश दिए गए। प्रेम स्वरूप का कहना था कि वह पहले भी अफसरों से गुहार लगा चुका है। केस-2 ब्लाक धनीपुर के हरदुआगंज के गांव नरेंद्रगढ़ी निवासी हरि सिंह ठाकुर भी सुबह ही समाधान दिवस में पहुंच गया था। उनका कहना था कि गांव के रास्ते पर कुछ लोग रुकावट डाल रहे हैं। अतिक्रमण कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर रास्ता साफ हो जाता है तो ग्रामीणों के लिए काफी लाभकारी होगा। उनकी शिकायत पर निस्तारण के निर्देश जारी किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छोटी सी समस्या, दर्द बड़ा: समाधान की आस में पूरा दिन यूं ही गुजर गया, बढ़ रहा प्रार्थना पत्रों का बोझ #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #SampoornaSamadhanDivasUttarPradesh #AligarhAdministration #AligarhNews #SamadhanDivas #SubahSamachar