High Court : वैवाहिक विवाद में सास-ससुर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की कार्यवाही पर रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेरठ के एक वैवाहिक विवाद में सास-ससुर पर दर्ज मुकदमे की पूरी कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने नरेश कुमार मल्होत्रा और उनकी पत्नी की याचिका पर दिया। मेरठ निवासी नरेश मल्होत्रा व उनकी पत्नी अपने बड़े बेटे के साथ पंजाब में रह रहे थे। उनके छोटे बेटे अंकुश मल्होत्रा की शादी मेघा से वर्ष 2011 में हुई। कुछ विवाद के चलते मेघा ने पति व याचीगण पर विभिन्न आरोप लगाते हुए घरेलू हिंसा व आपराधिक मुकदमा दर्ज करा दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने याचीगण के खिलाफ समन आदेश जारी किया। ऐसे में याची ने मुकदमे की पूरी कार्यवाही को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की। याची अधिवक्ता ने दलील दी कि शादी के बाद से ही याची अलग पंजाब में रहते हैं। विपक्षी बहू ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट ने पक्षों को सुनकर सास-ससुर के विरुद्ध मुकदमे की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए विपक्षी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




High Court : वैवाहिक विवाद में सास-ससुर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की कार्यवाही पर रोक #CityStates #Prayagraj #AllahabadHighCourt #HighCourtAllahabad #HighCourtNews #SubahSamachar