पीजीआई में ठहरना हुआ महंगा: सराय व ट्रांजिट कैंप के रेट बढ़े, हॉल-डॉर्मिट्री अब 20 रुपये प्रतिदिन में मिलेंगे
चंडीगढ़ पीजीआई में ठहरना महंगा हो गया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दूर-दराज राज्यों से पीजीआई आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने की सुविधाओं—जनता सराय, हरि सराय और ट्रांजिट कैंप—के रेट्स में बदलाव किया गया है। पीजीआई निदेशक ने जारी आदेश में बताया कि संस्था लाइफलाइन द्वारा संचालित इन सरायों के पुराने चार्ज लंबे समय से संशोधित नहीं हुए थे, इसलिए खर्चों और रखरखाव को ध्यान में रखते हुए नई दरें लागू की जा रही हैं। हॉल और डॉर्मिट्री, जो पहले 10 रुपये प्रतिदिन के थे, अब 20 रुपये प्रतिदिन कर दिए गए हैं। वहीं, अधिक प्राइवेसी चाहने वाले मरीज परिजनों के लिए उपलब्ध इंडिपेंडेंट रूम का किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रतिदिन (दो बेड के कमरे के लिए) तय किया गया है। सबसे बड़ा परिवर्तन डीलक्स रूम में हुआ है, जिसमें अटैच बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है। इसका किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये प्रतिदिन किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 06:06 IST
पीजीआई में ठहरना हुआ महंगा: सराय व ट्रांजिट कैंप के रेट बढ़े, हॉल-डॉर्मिट्री अब 20 रुपये प्रतिदिन में मिलेंगे #CityStates #Chandigarh #ChandigarhPgi #TransitCampRate #SubahSamachar
