Noida News: निर्माणाधीन इमारतों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, चार गिरफ्तार
निर्माणधीन इमारतों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, चार गिरफ्तार नोट- फोटो है। -फेज-2 थाना पुलिस ने की कार्रवाई, रेकी और चोरी का सामान ढोने वाली कार भी बरामद माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा। निर्माणाधीन इमारतों में चोरी करने वाले एक गैंग को फेज-2 थाना पुलिस ने पकड़ा है। गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी रेकी करने के बाद चोरी करते थे। कार से चोरी का सामान लाद कर ले जाते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व कार भी पुलिस ने बरामद की है। एडीसीपी सेंट्रल संतोष कुमार ने बताया कि पिछले दिनों एक सील बिल्डिंग के अंदर से सीलिंग टाइल्स व अन्य सामान चोरी होने की बात सामने आई थी। कुछ और निर्माण स्थल से भी चोरी की सूचना मिली थी। इस पर फेज-2 थाने की टीम लगाई गई थी। टीम ने रविवार को सूचना के आधार पर कार सवार इन चार आरोपियों को पकड़ा। इनकी पहचान जलपुरा गांव निवासी गुलशनोवर, हल्दौनी गांव निवासी सचिन ठाकुर, मुजफ्फरनगर के ककरौली निवासी सोनू खान और अलीगढ़ के अतरौली निवासी विशाल चौधरी के रूप में हुई। जिस कार में आरोपी सवार थे, उसी से वे दिन में रेकी भी करते थे। गुलशनोवर गिरोह का सरगना है और 10 वीं पास है। सोनू, सचिन और विशाल नौकरी की तलाश में थे इस दौरान गुलशनोवर के संपर्क में आए थे। फिर उसने तीनों को आसानी से पैसा कमाने का लालच दिया और गिरोह बनाकर चोरी करने लगा। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 48 डिब्बे सीलिंग टाइल्स के बरामद हुए हैं। आरोपी चोरी का सामान कुछ दिन सुनसान जगह पर छिपाकर फिर ग्राहक खोज कर उसे बेचते थे। मिलने वाली रकम में गुलशनोवर अकेले 45 प्रतिशत रखता था बाकी में तीनों आरोपियों का हिस्सा लगता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:36 IST
Noida News: निर्माणाधीन इमारतों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, चार गिरफ्तार #StealingGanagArrested #SubahSamachar
