Noida News: सौतेले पिता ने दो बच्चों को नाले में फेंका, डिलीवरी बॉय ने बचाई जान

सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों को नाले में फेंककर मारने का प्रयास किया। जानकारी लगने के बाद समय रहते दो डिलीवरी बॉय ने नाले में उतरकर मासूम भाई-बहनों की जान बचाई। पुलिस ने मामले में डिलीवरी बॉय की शिकायत पर आरोपी सौतेले पिता गांव अयोध्यापुर थाना घाटमपुर, कानपुर नगर निवासी आशीष (22) को बृहस्पतिवार को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-142 के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में गांव शाहदरा सेक्टर-141 में रह रहा था। आरोपी एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड था। पुलिस के अनुसार सोमवीर सिंह और उसका साथी दीनवंदू दोनों डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं। 2 दिसंबर की रात करीब 9 बजे दोनों काम खत्म कर चौहान मार्केट तिराहे पारस टिएरा सोसाइटी सेक्टर-137 के पास से गुजर रहे थे तभी एक नाले से बच्चों के रोने और मदद के लिए चिल्लाने की आवाज आई। दोनों युवक तुरंत नाले की ओर भागे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि दो छोटे बच्चे नाले के गंदे पानी और दलदल में बुरी तरह फंसे हुए थे। सोमवीर और दीनवंदू ने बिना देर किए दोस्त की मदद से किसी तरह से नाले में उतरकर चार साल की बच्ची और ढाई साल के बच्चे को बाहर निकाला।पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पिता आशीष ने नाले में फेंका है। बाद में पता चला कि आरोपी आशीष दोनों बच्चों का सौतेला पिता है और उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहता था। इसी कारण उसने बच्चों को जान से मारने की नीयत से नाले में धक्का दे दिया। दोनों बच्चों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। पुलिस ने दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया है। दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। उन्हें शेल्टर होम में रखा गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में सोमवीर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है।पहले पति से हुए बच्चों को पसंद नहीं करता था आरोपीकोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि आरोपी आशीष और बच्चों की मां मूलत: एक ही गांव के रहने वाले हैं। महिला की शादी आरोपी के चचेरे भाई से हुई थी जिसके बाद आरोपी की दोस्ती महिला से हो गई थी। जब यह बात महिला के पति को पता चली तो आरोपी आशीष महिला व दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर नोएडा आ गया था। सौतेला पिता होने के कारण आरोपी दोनों बच्चों से नफरत करता था। जांच में पता चला है कि महिला का पहले पति से झगड़ा होता था। वह महिला से मारपीट करता था। इस कारण महिला ने पहले पति को छोड़ा था। महिला के पहले पति से वर्तमान में चार साल की लड़की और ढाई साल का पुत्र है। महिला वर्तमान में गृहणी है और नौकरी की तलाश कर रही है। महिला अपने पति को छोड़कर दोनों बच्चों के साथ आरोपी के साथ शाहदरा में पिछले एक साल से किराये के मकान में रह रही है। वर्तमान में सिक्योरिटी गार्ड आशीष पहले पति से हुए दोनों बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था। इसी कारण उसने दोनों बच्चों की हत्या की साजिश रही। आरोपी बुधवार रात को अपनी पत्नी को मंगल बाजार में टैटू बनवाने के बहाने ले गया था। इस दौरान पत्नी जब टैटू बनवाने लगी तो आरोपी ने पत्नी से कहा कि उसके सिक्योरिटी इंचार्ज का फोन आ रहा। उसने अत्यंत आवश्यक काम से बुलाया है इसलिए वह जा रहा है। इसके बाद आरोपी सीधा घर पहुंचा और दोनों बच्चों को साथ ले चला। दोनों बच्चों को साथ ले जाने के बाद उसने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित करीब 10 फीट गहरे नाले में फेंक दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सौतेले पिता ने दो बच्चों को नाले में फेंका, डिलीवरी बॉय ने बचाई जान #StepfatherThrowsTwoChildrenIntoDrain #DeliveryBoySavesTheirLives #SubahSamachar