Charkhi Dadri News: हरियाली की ओर कदम...दादरी में विकसित होगी पहली ग्रीन बेल्ट, तीसरी दफा आमंत्रित की गई निविदा
चरखी दादरी। नगर परिषद जल्द ही शहर में पहली ग्रीन बेल्ट विकसित करने जा रही है। इसके लिए तीसरी बार निविदा आमंत्रित की गई है, जो 10 सितंबर तक खोली जाएगी। परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद, लगभग 77.75 लाख रुपये की लागत से यह ग्रीन बेल्ट तैयार कराई जाएगी।ग्रीन बेल्ट का विकास कॉलेज रोड पर करीब 500 मीटर लंबाई में किया जाएगा। यह पहल न केवल क्षेत्र को हरा-भरा बनाएगी, बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर शहर की सुंदरता भी बढ़ाएगी।दादरी को जिला मुख्यालय बने नौ साल पूरे होने को हैं, लेकिन अपेक्षित विकास अब तक नहीं हो सका। नगर परिषद अधिकारी भी इस स्थिति से अवगत हैं और अब जिला मुख्यालय के अनुरूप योजनाएं लागू की जा रही हैं। ट्रैफिक लाइट्स और नए बस क्यू शेल्टर लगाने के बाद, अब पहली बार ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना बनाई गई है।पहले दो बार नहीं मिली सफलता, अब तीसरी कोशिशइससे पहले दो बार निविदाएं आमंत्रित की गईं, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब तीसरी बार निविदा आमंत्रित की गई है और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार यह प्रक्रिया सफल होगी। निविदा स्वीकृत होते ही नगर परिषद कार्यादेश जारी कर काम शुरू करा देगी। एजेंसी को परियोजना पूरी करने के लिए 7 महीने का समय मिलेगा। ग्रीन बेल्ट बनने के बाद अन्य प्रमुख मार्गों पर भी इसी तरह की हरित परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।---हरियाली के होंगे प्रबंध, बैठने के लिए बेंच भी लगेंगेनगर परिषद के जेई अजय कुमार ने बताया कि ग्रीन बेल्ट विकसित होने से हरियाली के प्रबंध होंगे। इसके अलावा, यहां बैठने के लिए बेंच भी लगाईं जाएंगी। यहां सुबह-शाम लोग सैर-सपाटा भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं, बाद में जरूरत के अनुसार ग्रीन बेल्ट की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा जहां ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है, वहां अतिक्रमण की भरमार है। योजना पर काम शुरू होने के बाद सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त होगी, वहीं सुंदरीकरण भी बढ़ेगा। स्टेडियम चौक से वाल्मीकि नगर सामुदायिक केंद्र तक सड़क के एकतरफ ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।--------कॉलेज रोड पर शहर की पहली ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। इसके लिए तीसरी बार टेंडर आमंत्रित किया गया है। इस परियोजना पर करीब 77.75 लाख रुपये लागत आएगी और प्रयास है कि जल्द से जल्द इसे सिरे चढ़ा दिया जाए। - बक्शी राम सैनी, चेयरमैन, दादरी नगर परिषद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:17 IST
Charkhi Dadri News: हरियाली की ओर कदम...दादरी में विकसित होगी पहली ग्रीन बेल्ट, तीसरी दफा आमंत्रित की गई निविदा #StepsTowardsGreenery...TheFirstGreenBeltWillBeDevelopedInDadri #TheTenderHasBeenInvitedForTheThirdTime. #SubahSamachar