Hamirpur (Himachal) News: युवाओं में बढ़ रहा हे स्टर्लिंग सिल्वर का रुझान

सचित्र :युवाओं में कड़े पर अपना नाम लिखवाने का है क्रेज500 रुपये से रिंग और 8 हजार रुपये तक बनता है कड़ा संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। शृंगार के लिए आभूषण न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी आकर्षित करते हैं। महिलाओं को जहां विभिन्न आभूषण भाते हैं वहीं पुरुषों को रिंग और कड़े अधिक आकर्षित करते हैं। हमीरपुर में युवाओं के साथ साथ दंपती को भी अलग-अलग डिजाइन के कड़े और रिंग पसंद आ रही हैं। इनमें लोग अपना तथा अपने पार्टनर का नाम लिखवाना अधिक पसंद कर रहे हैं।चांदी के दाम कम होने के बाद युवाओं में रिंग और कड़े के डिजाइन अधिक पसंद आ रहे हैं। इसमें स्टर्लिंग सिल्वर का रुझान अधिक है। इसमें चांदी के अलावा अन्य धातु भी शामिल होते हैं। युवा न केवल अपना बल्कि अपने साथी का नाम भी इन रिंग्स और कड़ों पर नाम लिखवा रहे हैं। रिंग्स की विशेषता यह है कि इसमें एक ही डिजाइन में दोनों साथियों का नाम लिखा जाता है जो बहुत ही सुंदर लगता है। इनकी कीमत 500 रुपये से शुरू होकर पांच हजार रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा कड़ों के दाम भी दो हजार रुपये से लेकर आठ रुपये तक पहुंच रहे हैं। सतनाम ज्वेलर्स के संचालक नैलसन कुमार का कहना है कि प्रतिदिन तीन से चार युवा अपनी पसंद के स्टर्लिंग सिल्वर के रिंग्स और कड़े अधिक पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा पति-पत्नी अपने अपने पार्टनर के नाम की मालाएं भी बनवा रहे हैं, लेकिन युवाओं में रिंग्स और कड़ों का प्रचलन अधिक है। इनकी कीमत भार के अनुसार तय की जाती है। इससे पहले युवाओं में धार्मिक स्लोगन के कड़े बनवाने का प्रचलन था, लेकिन समय परिवर्तन के साथ युवाओं की पसंद भी बदलती जा रही है। अब युवाओं को अलग अलग डिजाइन भा रहे हैं। चांदी के दाम कम होने के कारण अब यह युवाओं का और अधिक रुझान इस ओर हो रहा है। कुछ युवा चांदी की माला में रिंग्स डलवा रहे हैं जिसमें दोनाे पार्टनर का अंकित होता है।चांदी के दाम कम होने के चलते चांदी से बने ज्वेलर्स अधिक पसंद किए जा रहे हैं। मैंने अपने नाम की अंगूठी बनवाई है। सबसे बड़ी बात यह है कि चांदी धारण करना वास्तु के अनुसार भी शुभ माना जाता है। युवाओं में कड़ा और अंगूठी अधिक पसंद किए जाते हैं। - रजत कुमारचांदी के दाम कम होने से ग्राहकों को काफी राहत मिली है। मैने अपना और अपने साथी के नाम से अंगूठी बनाने का ऑर्डर दिया है। इसमें दोनाें अंगूठियों पर पार्टनर के नाम अंकित किए जाते हैं जो देखने में बहुत प्यारे लगते हैं। इन्हें एक दूसरे को उपहार के रूप में भी दे सकते हैं। -रचना कुमारीवर्तमान समय में चांदी का दाम कम होने से लोगों का रुझान चांदी की ओर अधिक बढ़ा है। लोग रिंग्स और कड़े बनवा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकांश विवाहित जोड़े अपना और अपने पार्टनर के नाम की अंगूठी बनवा रहे हैं। इनका डिजाइन एक जैसा होता है और इन पर पार्टनर का नाम अंकित होता है। -मधुसूदन, ज्वेलर्सपहले लोग चांदी के सिंपल कड़े बनवाना पसंद करते थे, लेकिन अब डिजाइन वाले अधिक पसंद किए जा रहे हैं। सबसे अधिक क्रेज युवाओं में है। युवा अपने नाम के कड़े बनवाना पसंद कर रहे हैं जिसमें उनका नाम और उनके अराध्या देव का नाम अंकित होता है। - राजकुमार वर्मा ज्वेलर्स रचना कुमारी रचना कुमारी रचना कुमारी रचना कुमारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: युवाओं में बढ़ रहा हे स्टर्लिंग सिल्वर का रुझान #SterlingSilverTrendIsIncreasingAmongTheYouth #SubahSamachar