Bihar News: खगड़िया में एसटीएफ व मोरकाही पुलिस की कार्रवाई, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार; 26 जिंदा कारतूस बरामद

खगड़िया के हथियार तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोरकाही थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल, 26 जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक विंडेलिया और एक मोबाइल बरामद किया है। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोनों तस्करों को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले सुधांशु कुमार यादव, पिताछोटन प्रसाद यादव व अवधेश राय, पिताबाबूलाल राय, सखौल, वार्ड संख्या 08साहेबपुर कमाल के हैं। गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी दोनों वर्तमान में मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान दियारा में रह रहे थे और यहीं से तस्करी का काम चला रहे थे। पुलिस ने मोरकाही थाना में मामला दर्ज कर लिया है और अब दोनों के आपराधिक नेटवर्क व पुराने रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। ये भी पढ़ें-खुशखबरी: बंद पड़ी मढ़ौरा चीनी मिल समेत राज्य की नौ चीनी मिलों के फिर बहुरेंगे दिन, विभाग ने तेज की प्रक्रिया इस सफल अभियान में मोरकाही थानााध्यक्ष पु.अ.नि. राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पु.अ.नि. वरुण कुमार, पु.अ.नि. भोला कुमार शर्मा तथा एसटीएफ के जवान शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: खगड़िया में एसटीएफ व मोरकाही पुलिस की कार्रवाई, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार; 26 जिंदा कारतूस बरामद #CityStates #Munger #Bihar #Crime #Police #SubahSamachar