Gorakhpur News: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी गो तस्कर को दबोचा, कई महीनों से थी तलाश
गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार गो तस्कर व 50 हजार के इनामी तौसीफ आलम को एसटीफ ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एसटीएफ ने एक तमंचा, दो कारतूस, मोबाइल फोन, रुपये आदि बरामद किया। एसटीएफ ने तरंग क्रॉसिंग के पास से तौसीफ को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही। आरोपी तौसीफ कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदी गांव का निवासी है। एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी तौसीफ गो- तस्कर गिरोह का गुर्गा है। ये लोग यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज आदि शहरों में रात के समय पिकअप से चलते हैं। छुट्टा जानवरों को पिककप पर लाद लेते हैं और बिहार ले जाकर बेच देते हैं। पुलिस के रोकने पर ये लोग पथराव कर भाग जाते हैं। साथ ही पुलिस पर फायरिंग व गाड़ी से कुचलकर मारने का भी प्रयास करते हैं। लगभग 6 माह पूर्व इनके गिरोह ने रामगढ़ताल पुलिस पर फायरिंग की थी। जिसमें तौसीफ पर मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से वह फरार था। नेपाल भागने के फिराक में था तौसीफ तौसीफ छह माह से फरार चल रहा था। उसपर 50 हजार का इनाम था। मंगलवार की सुबह वह नेपाल भागने की तलाश में था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर उसे तरंग क्रासिंग के पास से दबोच लिया। तौसीफ के खिलाफ गोरखपुर के कैंट, चिलुआताल व रामगढ़ताल थाने में पहले से ही करीब 13 केस गो तस्करी, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 10:57 IST
Gorakhpur News: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी गो तस्कर को दबोचा, कई महीनों से थी तलाश #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #StfArrested #CowSmuggler #एसटीएफ #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #GorakhpurNews #LatestGorakhpurNews #SubahSamachar