Bareilly News: फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के रैकेट का पर्दाफाश, STF ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ की अयोध्या यूनिट ने बरेली एसटीएफ के साथ बदायूं रोड स्थित देवचरा के दिलजीत इंटरनेट कैफे पर छापा मारा। टीम ने यहां से खेड़ा गांव निवासी देव कुमार और रवि कुमार नाम के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 26 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और पांच मृत्यु प्रमाणपत्र मिले। टीम ने उनके दो लैपटॉप, प्रिंटर और आदि सामान जब्त कर लिया। टीम इन दोनों को भमोरा थाने ले आई। यहां दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दोनों भाई काफी समय से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का धंधा कर रहे हैं। इसके जरिए यह लोगों से मनमानी रकम वसूलकर उन्हें उनकी मनचाही तारीख का प्रमाण पत्र थमा देते हैं। भमोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:56 IST
Bareilly News: फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के रैकेट का पर्दाफाश, STF ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UpStf #FakeBirthCertificate #Police #SubahSamachar