यूपी में एनकाउंटर: 'जुबैर जैसा हश्र सभी हत्यारों को हो...', जुबैर के साथी वहाब की तलाश, मेरठ से सिवान तक दबिश
गोरखपुर के पिपराइच के महुआचाफी गांव में 15 सितंबर को छात्र दीपक गुप्ता की हत्या ने गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी को हिलाकर रख दिया है। ईंट से कूचकर की गई जघन्य वारदात के पीछे पशु तस्करों के नेटवर्क की भूमिका सामने आने के बाद एसटीएफ कार्रवाई में जुटी है। एसटीएफ पशु तस्करों के नेटवर्क में सेंध लगाते हुए मेरठ से लेकर सिवान तक दबिश की कार्रवाई कर रही है। दीपक हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामपुर के शहर कोतवाली के मुहल्ला घेर मर्दान खां निवासी जुबैर उर्फ कालिया शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वहीं कुशीनगर निवासी रहीम, गीडा के नौसड़ निवासी छोटू, राजू और राम लाल को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भिजवा चुकी है। वहीं बिहार के गोपालगंज निवासी मन्नू सेठ ने बिहार कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं उसका पार्टनर कुशीनगर निवासी वहाब भागा हुआ है। उसकी पूरी गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:19 IST
यूपी में एनकाउंटर: 'जुबैर जैसा हश्र सभी हत्यारों को हो...', जुबैर के साथी वहाब की तलाश, मेरठ से सिवान तक दबिश #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurPolice #GorakhpurMurder #SubahSamachar