UP News: छांगुर का साम्राज्य खत्म करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी को मिला पदक, किए थे कई चौंकाने वाले खुलासे

यूपी के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण का साम्राज्य चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर शाह उर्फ पीर बाबा की जांच करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला को भी उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है। इस मामले की जांच में सामने आया था कि छांगुर देश की डेमोग्राफी परिवर्तित कर इस्लामिक देश बनाने की मंशा से संगठित गिरोह चला रहा है। इसके लिए विदेशों से फंडिंग हासिल की जा रही थी। उससे संबंधित 40 से अधिक विदेशी एवं भारतीय बैंक खातों की जांच की गई। इसमें स्विस बैंक के खाते भी शामिल थे। जांच में 100 करोड़ से अधिक विदेशी फंडिंग का खुलासा भी हुआ था। छांगुर के इशारे पर मुस्लिम युवक हिंदू छद्म नाम से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर इस्लाम में धर्मांतरण करा निकाह कराते थे। विदेशियों की संलिप्तता का भी हुआ खुलासा औरैया, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, बलरामपुर आदि जिलों की नाबालिग लड़कियों, महिलाओं व पुरुषों को धोखे से अथवा जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराए जाने के सबूत मिले। इसमें विभिन्न प्रदेशों एवं विदेशियों की संलिप्तता का खुलासा भी हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: छांगुर का साम्राज्य खत्म करने वाले एसटीएफ के डिप्टी एसपी को मिला पदक, किए थे कई चौंकाने वाले खुलासे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar