UP News: शाहजहांपुर में एसटीएफ ने पकड़े पांच लुटेरे, मुठभेड़ में एक के सीने में आरपार हुई पुलिस की गोली
शाहजहांपुर में चांदापुर सहकारी संघ के सचिव नरेंद्र सक्सेना के सहयोगी आदित्य सक्सेना से दस दिन पहले तीन लाख रुपये की हुई लूट के मामले में पांच बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अब्बास गाजी के सीने में लगी पुलिस की गोली आरपार हो गई। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने सेहरामऊ दक्षिणी थाना पुलिस के साथ शनिवार रात 10:45 बजे ग्राम नागरपाल पुल के पास घेराबंदी की। वहां से हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के हडहा मलिकापुर गांव निवासी रवि मिश्रा व अल्हागंज थाना क्षेत्र के सहपा गांव निवासी गोपाल उर्फ मनीष उर्फ ओमेंद्र को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से स्कूटी व तमंचा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि लूट की घटना में आठ लोग शामिल थे। इसके बाद रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शाहजहांपुर पुलिस ने हरदोई जिले में दबिश दी। वहां के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पटवारी निवासी निजामुददीन और अरमान गाजी को पकड़ लिया। तीसरा अपराधी हरदोई जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के झाबरापुर गांव निवासी अब्बास गाजी बाइक से भाग गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 23:10 IST
UP News: शाहजहांपुर में एसटीएफ ने पकड़े पांच लुटेरे, मुठभेड़ में एक के सीने में आरपार हुई पुलिस की गोली #CityStates #Crime #Shahjahanpur #UttarPradesh #StfNabsFiveRobbers #Encounter #Police #SubahSamachar
