Stock Market: भारी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक चढ़ा; निफ्टी भी उछला
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1210.68 अंक उछलकर 75,057.83 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी तेज छलांग लगाई है। निफ्टी 388.35 अंकों की बढ़त बनाकर 22,787.50 पर कारोबार कर रहा है।बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे। इसमें सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत दुनिया के 75 देशों पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत टैरिफ को 9 जुलाई तक निलंबित करने के एक दिन बाद शेयर बाजार में ये तेजी देखने को मिली है। हालांकि चीन पर ट्रंप ने जवाबी टैरिफ को बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया है। Report:कर प्रोत्साहन उपाय भारतीय अर्थव्यवस्था को टैरिफ की मार से बचाने में मददगार, व्यापार संतुलन पर होगा असर तेजी के साथ कल बंद हुआ था शेयर बाजार इससे पहले बुधवार (गुरुवार को महावीर जयंती के चलते बंद रहा था बाजार) को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तीन दिन की गिरावट पर विराम लगाते हुए 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत उछलकर 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 29 शेयर लाभ में रहे। कारोबार के दौरान यह 1,721.49 अंक या 2.35 प्रतिशत चढ़कर 74,859.39 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर पहुंच गया, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट थम गई। कारोबार के दौरान बेंचमार्क 535.6 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 22,697.20 पर पहुंच गया। रुपए में भी बनाई बढ़त घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत, डॉलर में कमजोरी और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच शुक्रवार को रुपया मजूबती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे बढ़कर 86.17 पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत टैरिफ को 9 जुलाई तक निलंबित करने के एक दिन बाद स्थानीय इकाई में यह उछाल देखने को मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:29 IST
Stock Market: भारी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक चढ़ा; निफ्टी भी उछला #Bazar #National #Sensex #Nifty #ShareMarket #StockMarket #SubahSamachar