Firozabad News: पुलिस टीम पर पथराव, जान बचाकर भागी फोर्स

- थाना लाइनपार के रामनगर इलाके में कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने गई थी पुलिससंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। थाना लाइनपार के रामनगर इलाके में न्यायालय के आदेश पर कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम को शनिवार देर शाम भारी विरोध का सामना करना पड़ा। थियेटर वाली गली में पहुंची पुलिस टीम पर कुछ महिला और पुरुषों ने छत से ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस अचानक हुए पथराव के कारण पुलिसकर्मियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।घटना का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे यह पूरा मामला सामने आया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। थाना लाइनपार के थानाध्यक्ष रमित कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पथराव करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: पुलिस टीम पर पथराव, जान बचाकर भागी फोर्स #StonePeltingOnPoliceTeam #ForceFleesToSaveTheirLives #SubahSamachar