Agra Crime: पार्क की चाबी को लेकर दो पक्षों में पथराव, महिला समेत दो घायल; जानें पूरा मामला

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फेस वन सी ब्लॉक स्थित संजय गोला पार्क की चाबी को लेकर मंगलवार देर रात दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात पथराव और मारपीट तक पहुंच गई। घटना में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। सी ब्लॉक निवासी सोनू कनौजिया ने बताया कि उनके पिता गोपाल कनौजिया ने पार्षद प्रकाश केसवानी की मदद से संजय गोला पार्क का सुंदरीकरण करवाया था। इसके बाद पार्क की चाबी सोनू कनौजिया के पास रहती थी। आरोप है कि मंगलवार रात करीब 11 बजे पड़ोसी सोनू गौतम और अजय गौतम ने गाली-गलौज करते हुए पार्क की चाबी मांगी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान सोनू कनौजिया और उनकी मां मुन्नी देवी लहूलुहान हो गईं, जबकि पिता गोपाल कनौजिया को भी चोटें आईं। हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव के आरोपी सोनू गौतम और अजय गौतम को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 07:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Crime: पार्क की चाबी को लेकर दो पक्षों में पथराव, महिला समेत दो घायल; जानें पूरा मामला #CityStates #Agra #StonePelting #ParkKeyDispute #FaceOneCBlock #WomanInjured #SanjayGolaPark #AgraViolence #PoliceCustody #पथराव #पार्ककीचाबीविवाद #फेसवनसीब्लॉक #SubahSamachar