Sonu Nigam: कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर हमला, फेंके गए पत्थर और बोतल; शो बीच में रोककर सिंगर ने कही ये बात

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार को सोनू निगम को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शो के दौरान तब अफरा-तफरी मच गई, जब भारी भीड़ में से छात्र-छात्राओं ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे उनकी टीम मुश्किल में पड़ गई। सोनू निगम ने की विनती बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए रोहिणी के कैंपस में बेकाबू दर्शकों को संबोधित करते हुए सोनू ने विनती की, "मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप मजा ना लें, लेकिन कृपया ऐसा ना करें।" उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अफरा-तफरी में उनकी टीम के सदस्य घायल हो रहे हैं। घटना पर क्या बोले छात्र हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दौलत राम कॉलेज की छात्रा गीतिका ने अपनी निराशा जताई और कहा, "यह देखना शर्मनाक था कि कुछ उपद्रवी छात्रों की वजह से उनके जैसे दिग्गज को रुकना पड़ा और दर्शकों से संयम बरतने का अनुरोध करना पड़ा।" गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अभिषेक रात्रा ने सोनू के शांत रहने की प्रशंसा करते हुए कहा, "उस पल में भी, वह विनम्र और संयमित रहें। उन्होंने एक बार भी अपनी आवाज नहीं उंची।" व्यवधान के बावजूद, 51 वर्षीय कलाकार ने स्थिति के शांत होने के बाद अपना प्रदर्शन फिर से शुरू किया। हालांकि इस घटना का कोई भी वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है। The way crowd was cheering "Pookie-Pookie" after this😭🎀#SonuNigam pic.twitter.com/S2xTyibmsv — 𝐏.𝐒. (@Its_Pragya_S) March 24, 2025 Witnessing #SonuNigam was magical and magical and magical ❤️ pic.twitter.com/2KXYYMKMVF — Aditi Bhatnagar (@AdieTie) March 19, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonu Nigam: कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर हमला, फेंके गए पत्थर और बोतल; शो बीच में रोककर सिंगर ने कही ये बात #Bollywood #Entertainment #National #SonuNigam #SonuNigamConcert #SubahSamachar