Dewas News: देवास माता टेकरी पर बारिश से चट्टानें खिसकीं, तेज आवाज के साथ नीचे आए पत्थर, लोगों में दहशत

शहर की आस्था का केंद्र मानी जाने वाली प्रसिद्ध माता टेकरी की पहाड़ी पर रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बड़ी चट्टानें खिसककर नीचे गिर गईं। यह घटना अष्टभुजा माता मंदिर और कालीका माता मंदिर के बीच की पहाड़ी पर घटी, जहां पानी के रिसाव से मिट्टी ढह गई और भारी-भरकम पत्थर नीचे की ओर खिसक आए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। ये भी पढ़ें-शादी समारोह में दिखा दिग्विजय सिंह का अलग अंदाज, मेहमानों संग किया डांस, वीडियो वायरल तेज आवाज के साथ नीचे आए पत्थर नीय लोगों का कहना है कि पत्थरों के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं सूचना लगने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं बताया जाता है कि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो और पत्थर खिसकने का खतरा बना रह सकता है। ये भी पढ़ें-बांदकपुर से लौट रहे यात्रियों पर चलती ट्रेन में बेखौफ बदमाशों का हमला, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हुए हमलावर नियमित जांच की उठी मांग शहरवासियों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि माता टेकरी की पहाड़ियों की नियमित निगरानी की जाए और आवश्यक सुरक्षा उपाय तुरंत किए जाएं। माता टेकरी पर पहाड़ी के पत्थर गिरने की सूचना लगने पर देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dewas News: देवास माता टेकरी पर बारिश से चट्टानें खिसकीं, तेज आवाज के साथ नीचे आए पत्थर, लोगों में दहशत #CityStates #Dewas #MadhyaPradesh #MataTekri #RockSliding #AshtabhujaMataTemple #KalikaMataTemple #HillAccident #ReligiousPlace #WeatherEffect #SubahSamachar