Gurugram News: गो तस्करों के ट्रक का पीछा करना छोड़ दो वरना गोली मार देंगे

अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। प्रांत गो-रक्षा प्रमुख मोनू यादव को अज्ञात गो तस्कर ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें गो तस्करी रोकने के लिए आगे आने से मना किया है। आरोपी ने कहा कि तस्करों के ट्रक का पीछा करना छोड़ दो। ऐसा नहीं किया तो साल 2019 की तरह गोली मार देंगे। उस बार तो बच गए थे, लेकिन इस बार बच नहीं पाओगे। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार मानेसर गांव के रहने वाले बजरंग दल व पशु रक्षक टीम के प्रांत अध्यक्ष मोनू यादव को तस्करों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता को तस्करों ने साल 2019 में गोली मार दी थी। जिसमें उसकी जान बच गई थी। अब फिर से उसे धमकी दी गई। मानेसर गांव के रहने वाले मोहित उर्फ मोनू हरियाणा में बजरंग दल प्रांत पशु रक्षक प्रमुख हैं। हरियाणा सरकार की ओर से गठित की गई काऊ टास्क फोर्स का भी वह सदस्य है। आरोप है कि रविवार 27 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उसके नंबर पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी कि रोड पर अब पशु रक्षा के लिए आया तो जान से मार देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गो तस्करों के ट्रक का पीछा करना छोड़ दो वरना गोली मार देंगे #StopChasingTheTrucksOfCowSmugglersOrElseTheyWillShootYou #SubahSamachar