Sonebhadra News: दो ग्राम विकास अधिकारियों का रूका वेतन

बार-बार चेतावनी देने के बाद भी करमा विकास खंड क्षेत्र के कुछ ग्राम विकास अधिकारियों के कार्यों में सुधार नहीं हो रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने दो सचिवों का अंधूरे कार्यों के पूर्ण होने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। बता दें कि शुक्रवार को बारी महेवा गांव में आयोजित चौपाल में सीडीओ सौरभ गंगवार ने जनता की समस्याएं सुनी। सीडीओ ने चौपाल के दौरान ग्राम विकास अधिकारी के नदारद रहने, शौचालय, अमृत सरोवर का कार्य अंधूरा रहने और ब्लॉक का हेल्पलाइन नंबर न लिखने पर नाराजगी जाहिर की थी। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सचिव जावेद अख्तर द्वारा सहज जन सेवा केंद्र के रजिस्ट्रेशन में रुचि न दिखाने, शौचालयों के द्वितीय किस्त डिमांड न भेजने और सामुदायिक शौचालय में पानी का कनेक्शन न कराने पर उनका वेतन रोका गया है। वहीं सचिव स्मिता यादव द्वारा भी कार्य में रुचि नहीं लिया जा रहा है, इसलिए उनका भी वेतन रोक दिया गया है। दोनों सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: दो ग्राम विकास अधिकारियों का रूका वेतन #Crime #StoppedSalaryOfTwoVillageDevelopmentOfficers #SubahSamachar