Mandi: नाचन की कमरूघाटी में तीन घंटे चला अंधड़, घरों की छतें उड़ीं, बिजली गुल, देखें वीडियो

मंडी जिले के नाचन क्षेत्र की कमरूघाटी में शुक्रवार सुबह अंधड़ ने भारी तबाही मचाई। करीब तीन घंटे तक चले अंधड़ से अनेक घरों की छतें उड़ गईं, जबकि लोगों की घरेलू संपत्ति और वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के कारण कई मकानों के शीशे टूट गए। हवा के तेज आवेग से मकानों की स्लेटें और पेड़ों की टहनियां टूटकर वाहनों पर गिर गईं। इससे कई गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। अंधड़ इतना तेज था कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। रेफल पंचायत के कुटाची गांव में नागू के रसोई घर की छत उड़ गई, जबकि दिनू के घर के शीशे टूट गए। गांव में एक होटल के शीशे टूटने के साथ एक उद्योग की छत भी उड़ गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi: नाचन की कमरूघाटी में तीन घंटे चला अंधड़, घरों की छतें उड़ीं, बिजली गुल, देखें वीडियो #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #KamruValleyMandi #SubahSamachar