चंबल में आंधी का कहर: मुरैना में पेड़ गिरने और ट्रॉली पलटने से चार की मौत, भिंड में बच्ची समेत पांच की गई जान
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक साथ प्री-मानसून की बारिश दर्ज की गई। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं, गुरुवार की रात 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी कहर बनकर आई। इस दौरान कई हादसे हुए। मुरैना में 4 और भिंड में 9 साल की बच्ची सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग गिर गए। घाटमपुर रोड पर एक कार के ऊपर पेड़ और बिजली का पोल गिर गया। जानकारी के अनुसार, मुरैना में रात 10:30 बजे सबलगढ़ के जाबरौल गांव में आंधी से भूसे से भरी ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से सोनू कुशवाह की मौत हो गई। दिमनी के रमपुरा के हार में सो रहे श्रीराम कुशवाह पर पेड़ गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। माताबसैया में लक्ष्मी और अंबाह में रामदुलारी माहौर की टीनशेड गिरने से मौत हो गई। ये भी पढ़ें:कछुए भगवान विष्णु का कच्छप अवतार, सुख-समृद्धि देते हैं, पर घर में रखना अपराध; इनकी खूब मांग तेज आंधी से छह दर्जन स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। कई जगहों पर बिजली के पोल टूटने से बिजली आपूर्ति ठप रही। गोहद के बड़ेरा गांव में मकान पर लगी सीमेंटेड चादर आंगन में सो रही 9 साल की अंजलि उर्फ अंजो बघेल के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। नयापुरा में आंगन में सो रही चंद्रकली गोयल के सिर पर पत्थर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा, दतिया जिले में आंधी से 70 से अधिक बिजली पोल टूट गए और 8 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। सेवढ़ा में पेड़ गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिले में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, श्योपुर में आंधी के चलते जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई। पांडोला में गुरुवार शाम 4:30 बजे 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। इसके बाद शिवपुरी में रात 11 बजे आंधी शुरू हुई, जिसके चलते बिजली कंपनी ने सप्लाई बंद कर दी। ये भी पढ़ें:रेप के बाद नॉनवेज खिलाया और कलावा निकलवा लिया, शिक्षक ने 150 छात्राओं को बनाया शिकार मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर में बने लो प्रेशर से मानसून को करंट मिलेगा, लेकिन यदि यही सिस्टम आसपास की नमी खींच लेता है तो मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। ऐसे में यह केरल में कुछ दिन अटक सकता है। मध्य प्रदेश में मानसून 16 से 18 जून के बीच प्रवेश कर सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:25 IST
चंबल में आंधी का कहर: मुरैना में पेड़ गिरने और ट्रॉली पलटने से चार की मौत, भिंड में बच्ची समेत पांच की गई जान #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #GwaliorNews #MpNews #SubahSamachar