Rajgarh News: चोर ने चुराया ऐसा सामान, बच्चे की चली गई मुस्कान, खाना भी नहीं खाया, घटना सीसीटीवी में कैद

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में हुई साइकिल चोरी की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़ी साइकिल से पहले छेड़छाड़ करता है, फिर उसे चोरी करके ले जाता हुआ नज़र आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम सोमवार को नगर के मंगलवारिया क्षेत्र का है, जहां निवास करने वाले मांगीलाल के घर के सामने खड़ी हुई उनके 9 साल के बेटे की साइकिल को एक अज्ञात चोर चुराकर ले गया। यह पूरा घटनाक्रम घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। साइकिल चोरी के बाद मांगीलाल का बेटा बेहद दुखी है, मानो उसका दिल ही टूट गया हो। बताया जा रहा है कि मांगीलाल के पुत्र देवराज को अपनी इस साइकिल से बहुत लगाव था। साइकिल खोने के बाद से ही वह उदास है और इस चोरी की घटना के 24 घंटे बाद तक उसने खाना भी नहीं खाया। हालांकि उसके पिता ने उसे नई साइकिल दिलाने का वादा किया है, लेकिन देवराज को वही पुरानी साइकिल वापस चाहिए। देवराज के पिता मांगीलाल ने अपने घर के सामने से चोरी हुई साइकिल के संबंध में एक शिकायती आवेदन स्थानीय थाने में दिया है, जिस पर पुलिस जांच के पश्चात आगामी कार्रवाई करेगी। वहीं देवराज की मासूम इल्तिजा सिर्फ इतनी है कि किसी भी तरह उसकी साइकिल उसे वापस मिल जाए। गौरतलब है कि राजगढ़ जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही हैं, क्योंकि यह घटना नगर में दिनदहाड़े घटित हुई, जिसमें चोर मासूम बच्चे की साइकिल चुराकर ले गया और यह पूरा घटनाक्रम पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस उसी वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajgarh News: चोर ने चुराया ऐसा सामान, बच्चे की चली गई मुस्कान, खाना भी नहीं खाया, घटना सीसीटीवी में कैद #CityStates #MadhyaPradesh #Rajgarh #Thief #Child #Cycle #Cctv #Video #SubahSamachar