12 घंटे की शादी: मंदिर में सुबह हुआ रिश्ता, दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे; सुहागरात से पहले बड़ा कांड

आगरा के एत्माद्दाैला क्षेत्र में एक युवक का बुधवार को मंदिर में रिश्ता तय हुआ। दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। शाम को परिवार वालों को विदा करने के बहाने दुल्हन फरार हो गई। दूल्हे के घरवालों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




12 घंटे की शादी: मंदिर में सुबह हुआ रिश्ता, दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे; सुहागरात से पहले बड़ा कांड #CityStates #Agra #UttarPradesh #AmazingWedding #12HourWedding #Groom #Bride #Family #Wedding #UpNews #SubahSamachar