Prayagraj : मायावती के जन्मदिन पर अतीक की बीवी शाइस्ता को महापौर बनाने की बनी रणनीति
सामाजिक परिवर्तन का नारा देने वाली बहन मायावती के जन्मदिन पर रविवार को माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन को महापौर बनाने के लिए बसपाइयों ने रणनीति बनाई। इस दौरान मायावती के संघर्षों और इरादों और उनके ऐतिहासिक निर्णयों की याद दिलाई गई। शाइस्ता ने कहा कि नगर निगम में मिनी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। हम विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। मम्फोर्डगंज स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में हुए जन्मदिन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने मायावती के साहसिक निर्णयों का जिक्र किया। कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर दिन आम जनता को ठगने का काम किया जा रहा है। सत्ता में ही सबके बिगड़े काम बनेंगे, इसलिए सत्ता पर कब्जा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 00:40 IST
Prayagraj : मायावती के जन्मदिन पर अतीक की बीवी शाइस्ता को महापौर बनाने की बनी रणनीति #CityStates #Prayagraj #Mayawati #MayawatiBirthday #MayawatiPhoto #SubahSamachar