Noida News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लावारिस पशुओं को निकाला

नोएडा। बाढ़ संभावित क्षेत्र में बने शेल्टर होम से हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स ने सोमवार को लावारिस जानवरों को बाहर निकाला। करीब 20 कुत्तों व अन्य पशुओं को स्ट्रे एनिमल्स हाउस में रखा गया है। हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के संजय मोहापात्र ने बताया कि जमीन सस्ती होने से यहां पर बड़ी संख्या में शेल्टर होम बने हुए हैं। पिछली बार आई बाढ़ के दौरान बहुत से जानवरों को हम लोग निकाल नहीं पाए थे। ऐसे में इस बार पहले ही काम शुरू कर दिया गया है। विशेष कर अभियान सेक्टर- 126 से सेक्टर-135 पर चलाया जा रहा है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लावारिस पशुओं को निकाला #StrayAnimalsRescuedFromFloodAffectedAreas #SubahSamachar