Roorkee News: लावारिस कुत्ते ने छह बच्चों और किशोरी पर बोला हमला
पिरान कलियर। नगर पंचायत कलियर के वार्ड चार में लावारिस कुत्ते के काटने से बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों के परिजनों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। साथ ही घटना की सूचना नगरवासियों ने नगर पंचायत ईओ को दी है। पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में लावारिस कुत्तों के हमले से लोग दहशत में हैं। नगरवासी इसरार शरीफ ने बताया कि बृहस्पतिवार को वार्ड चार में एक कुत्ते ने छह बच्चों और एक किशोरी को अपना निशाना बनाया। अरहम (4), फरहान (6), गुलनाज (16), जैनुल (4), नीमराह (3) और हाफिज निवासी वार्ड चार व जुबेर (7) निवासी वार्ड आठ को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया।घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। नगरवासियों का कहना है कि लावारिस कुत्ते सड़क और गलियों में खुलेआम घूमते दिखाई देते हैं। लोगों में कुत्तों के काटने का डर रहता है। नगर पंचायत की ओर से लावारिस कुत्तों पर कोई लगाम नहीं लगाई गई हैं। ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की जाएगी। कुत्तों को पकड़कर एबीसी सेंटर भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:13 IST
Roorkee News: लावारिस कुत्ते ने छह बच्चों और किशोरी पर बोला हमला #StrayDogsAttackedSixChildrenAndATeenager #SubahSamachar