कुत्ते का खौफ: तुर्कमानपुर में इस 'अंजान डर' से सहमें लोग, 4 बच्चे हुए लहूलुहान- बाहर भेजने से अब डर रहे लोग

तुर्कमानपुर में बीते तीन दिनों से एक कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार को उसने चार बच्चों को अपना शिकार बनाया। अब तक वह दस बच्चों को काट चुका है। इससे मोहल्ले में दहशत है। मोहल्ले वालों ने कुत्ते के डर से बच्चों का घर से निकलना भी बंद कर दिया है। मोहल्ले के इमरान हुसैन ने बताया कि पिछले तीन दिन से भूरे रंग का एक आवारा कुत्ता मोहल्ले में घूम रहा है। शुक्रवार को इसने चार बच्चों को अपना शिकार बनाया। इसके पहले भी छह बच्चों को काट चुका है। शुक्रवार को बाबर नाम का बच्चा गली में खेल रहा था। उसी दौरान कुत्ते ने उसके हाथ की अंगुली में काट लिया। इसी तरह उज्जैर हुसैन के हाथ में भी कुत्ते ने काट लिया। इमरान ने बताया कि मोहल्ले में बहुत सारे कुत्ते घूमते हैं, लेकिन इसी कुत्ते ने आतंक मचाया हुआ है। इसके डर से लोग दिन में भी घर को बंद रख रहे हैं। बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं भेज रहे। शुक्रवार को दिन में ज्यादातर घरों के दरवाजे बंद रहे। कुत्ते से लोग डरे हुए हैं। अगर कुत्ते के हमले से शरीर पर किसी प्रकार का घाव बना है तो एंटी रैबिज का इंजेक्शन जरूर लगवाना चाहिए। जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध है़ और हर कार्यदिवस में लगाया जाता है। इसके लिए अलग से एक डॉक्टर की तैनाती है। पहले डॉक्टर घाव का परीक्षण करते हैं, फिर इंजेक्शन लगवाया जाता है। इसके अलावा सीएचसी-पीएचसी पर भी यह इंजेक्शन लगाया जाता है: डॉ. बीके सुमन, सीएमएस, जिला अस्पताल सर्दी में तनाव में आ जाते हैं कुत्ते चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस समय सर्दी की वजह से कुत्ते तनाव में आ जाते हैं। तनावग्रस्त कुत्ते अधिक आक्रामक हो सकते हैं। इस दौरान उनमें कुछ हार्मोनल परिवर्तन हो सकते हैं, जो उनके व्यवहार को प्रभावित करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुत्ते का खौफ: तुर्कमानपुर में इस 'अंजान डर' से सहमें लोग, 4 बच्चे हुए लहूलुहान- बाहर भेजने से अब डर रहे लोग #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurDogBitNews #GorakhpurTurakmanpur #GorakhpurHindiNews #GorakhpurNewsInHindi #SubahSamachar