Ludhiana News: कुलचे छोले के पैसे मांगने पर रेहड़ी चालक को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। डाबा रोड के हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के बाहर कुछ युवकों ने कुलचे छोले बेच रहे रेहड़ी चालक को पीट दिया। उसकी रेहड़ी पलटाकर उसका सारा सामान तहस-नहस कर दिया। रेहड़ी चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवकों से कुलचे छोले खाने के बाद पैसे मांगे थे। जब रेहड़ी चालक के पिता और भाई उसे बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। राहगीरों की सूचना पाकर थाना डाबा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने घायल युवक और उसके पिता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया था। शिमलापुरी के मोहल्ला फतेह सिंह नगर इलाके में रहने वाले बलराम ने बताया कि वह हरकृष्ण स्कूल के गेट के बाहर कुलचे छोले और रोटी का ठेला लगाता है। शुक्रवार दोपहर वह किसी काम से घर गया था। इस दौरान छोटा बेटा रोहित दुकान पर बैठा था। दोपहर के समय तीन युवक ठेले पर आए। उन्होंने छोले कुलचे खाए और बिना पैसे दिए जाने लगे। रोहित ने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने उसका ठेला पलट दिया। इसके बाद रोहित को पीटा। रोहित ने उसे फोन करके घटना की जानकारी दी। जब वह अपने बड़े बेटे मोहित के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:43 IST
Ludhiana News: कुलचे छोले के पैसे मांगने पर रेहड़ी चालक को पीटा #StreetVendorBeatenUpForAskingForMoneyForKulchaChole #SubahSamachar