बाल श्रम के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : भड़ाना
उपायुक्त ने लाहौल घाटी में अवैध क्रशर को भी बंद करने के दिए आदेशउपायुक्त किरण भड़ाना ने त्रिलोकनाथ और उदयपुर क्षेत्र का किया दौरासंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहैल-स्पीति)। बाल श्रम न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि समाज की नैतिक जिम्मेदारी है कि हर बच्चे को शिक्षा और सुरक्षित बचपन मिले। यह बात उपायुक्त किरण भड़ाना ने कही। उन्होंने शनिवार को त्रिलोकनाथ एवं उदयपुर क्षेत्र का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने त्रिलोकनाथ मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उदयपुर की ओर जाते समय उपायुक्त ने सड़क निर्माण कार्य में कुछ नाबालिग बच्चों को कार्य करते देखा। उन्होंने तत्काल बाल सहायता हेल्पलाइन को सूचना देकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि जिले में बाल श्रम जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद उपायुक्त ने मृकुला माता मंदिर, उदयपुर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने और बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। जनता के सहयोग से एक स्वच्छ, सुरक्षित और जागरूक समाज की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उधर, क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उदयपुर के समीप एक अवैध क्रशर संचालित होते हुए पाया। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को इसे तुरंत बंद करवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:58 IST
बाल श्रम के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : भड़ाना #StrictActionWillBeTakenAgainstChildLabour:Bhadana #SubahSamachar