Shahjahanpur News: रैंकिंग प्रभावित करने वाले विभाग के अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
शाहजहांपुर। सीएम डैशबोर्ड, विकास कार्यों एवं पांच करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की सोमवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में समीक्षा की। डीएम ने समाज कल्याण व एनआरएलएम के अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से जारी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स में जिन विभागों की योजनाओं में प्रगति खराब होने से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने पांच करोड़ से अधिक लागत वाली परियाेजनाओं की समीक्षा में कहा कि जांच में कमियां पाई गईं हैं उन्हें प्राथमिकता पर दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं शुरू नहीं हुई हैं। उन्हें जल्द शुरू किया जाए। अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, डीसी एनआरएलएम यशोवर्धन सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:41 IST
Shahjahanpur News: रैंकिंग प्रभावित करने वाले विभाग के अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई #StrictActionWillBeTakenAgainstTheOfficialsOfTheDepartmentWhoAffectTheRanking. #SubahSamachar
