Bijnor News: गोवंश को छुट्टा छोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
गोवंश को छुट्टा छोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई बिजनौर। ग्राम पंचायत औरंगपुर तारा में बुधवार को हुई ग्राम चौपाल पर पहुंचे डीएम उमेश मिश्रा ने अपील की है कि किसी भी दशा में लोग अपने गोवंश को छुट्टा नहीं छोड़ें। यदि किसी का गोवंश आवारा घूमता पाया गया, तो पशु क्रूरता अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई कराई जाएगी। डीएम ने पशु गणना के दौरान बनाए गए रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम वासियों की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया। साथ ही निर्देश दिए कि पशु गणना के दौरान जिन पशुओं का टैगिंग नहीं है। उनका प्राथमिकता पर ईयर टैगिंग कराई जाएं। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर व मूत्र के अनेक उपयोग हैं। कहा कि पुराणों में व्यक्त है कि गाय में देवताओं का वास होता है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि वह गोवंश को अपने परिवार के सदस्य के रूप में उनका पालन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसडीएम सदर मोहित कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:39 IST
Bijnor News: गोवंश को छुट्टा छोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई #BijnorNews #SubahSamachar