अमान्य विद्यालयों के बंद नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

मेरठ। प्रदेश में अमान्य रूप से चल रहे विद्यालयों पर कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक डाॅ. महेंद्र देव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से अमान्य रूप से चल रहे विद्यालयों पर अभी तक हुई कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति को अमान्य स्कूलों की जांच कराने तथा प्रत्येक माह मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) को आख्या उपलब्ध कराने व जिला समिति से प्राप्त आख्या पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए दो सितंबर तक इसका ब्योरा मांगा गया है। ऐसी कोई सूचना नहीं मिलने पर शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताई है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमान्य विद्यालयों के बंद नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई #StrictActionWillBeTakenIfInvalidSchoolsAreNotClosed #SubahSamachar