बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन लेकर आने वाले छात्रों पर होगी सख्ती
मेरठ। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्कूलों ने भी सख्ती शुरू कर दी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दोपहिया वाहन लेकर आने वाले छात्रों पर वेस्ट एंड रोड के स्कूलों ने सख्ती शुरू कर दी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले छात्रों के वाहनों को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस कारण छात्र सड़क किनारे और प्राइवेट पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर रहे हैं। वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल ने अपने यहां दोपहिया वाहन लेकर आने वाले नाबालिग छात्रों पर सख्ती शुरू कर दी है। दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एके दुबे ने बृहस्पतिवार को ड्राइवरों को बुलाकर सभी स्कूल वाहनों की जांच कराने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी को तत्काल पकड़ा जा सकें। अन्य स्कूलों में भी इसी प्रकार की सख्ती की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:34 IST
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन लेकर आने वाले छात्रों पर होगी सख्ती #StrictnessWillBeTakenOnStudentsWhoComeWithVehiclesWithoutDrivingLicense #SubahSamachar