Una News: खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ ऊना में जोरदार प्रदर्शन, पुतला फूंका
ऊना। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की धमकी और उनके खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर दलित समाज भड़क उठा है। बुधवार को दलित समाज और हिंदू संगठनों ने मिलकर जिला मुख्यालय स्थित एमसी पार्क में खालिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पन्नू का पुतला फूंका। युवा नेता मणि कुमार ने कहा कि पन्नू जैसे आतंकी भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन पूरा भारतीय समाज उनके खिलाफ एकजुट है। उन्होंने चुनौती दी कि यदि खालिस्तानी अलगाववादी भारत की धरती पर कदम रख सकते हैं, तो सामने आकर दिखाएं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि खालिस्तानी तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और कोई घटना घटी, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। बता दें कि पंजाब के फिल्लौर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। इसके बाद पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर 14 अप्रैल को प्रतिमा तोड़ने की धमकी दी है। इससे बाद समाज के विभिन्न वर्गों में भारी आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार से मांग की कि पन्नू और उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। इस दौरान विशाल भाटिया, रिंकु सहजल, मुकेश सहजल, जरनैल बैंस, मनीष, सन्नी, मणि कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। एमसी पार्क ऊना में खालिस्तानी आतंकी पन्नू का पुतला जलाते युवा। -स्रोत: आयोजक एमसी पार्क ऊना में खालिस्तानी आतंकी पन्नू का पुतला जलाते युवा। -स्रोत: आयोजक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 19:52 IST
Una News: खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ ऊना में जोरदार प्रदर्शन, पुतला फूंका #UnaNews #UnaTodayNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar