Budaun News: शुक्रवार को खिली तेज धूप तो मिली राहत, दोपहर में छाए बादल
एक-दो दिन के बाद फिर छा सकते हैं बादलबदायूं। शुक्रवार को सुबह से ही धूप को देखकर लोगों के चेहरे खिल गए। कई दिनों से जारी सर्दी के प्रकोप से जहां राहत मिली, वहीं लोग जहां जगह मिली वहीं धूप सेंकने बैठ गए। हालांकि दोपहर में एक बार फिर बादल छा गए। इस समय सर्दी का सितम चरम पर है। बादल छाने के कारण सर्दी और ज्यादा सता रही है। कई दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण लोग परेशान हैं। हालांकि बीच-बीच में सूर्यदेव दर्शन दे रहे हैं, लेकिन ठंड के कारण धूप बेअसर साबित हो रही है। ऐसे में शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा। सुबह से ही खिली धूप की चमक ने लोगों के चेहरों पर भी रौनक ला दी। धूप में तेजी के कारण लोग छतों पर पहुंच गए तो बाकी का जहां जगह मिली वो वहां धूप लेने बैठ गया। शुक्रवार को जहां बृहस्पतिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में कमी रही वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री व न्यूनतम 11.8 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री व न्यूनतम 13.7 डिग्री दर्ज किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर व मौसम विशेषज्ञ डॉ. आलोक सागर गौतम के अनुसार, अभी मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा। सर्दी में कमी आने के आसार नहीं हैं। बीच-बीच में कभी धूप तो कभी बादल छाए रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:43 IST
Budaun News: शुक्रवार को खिली तेज धूप तो मिली राहत, दोपहर में छाए बादल # #WeatherInBadaun #SubahSamachar