Saharanpur News: प्री-बोर्ड परीक्षा की जद्दोजहद, खरीदने होंगे प्रश्नपत्र
सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2023 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं करीब 15 दिन पहले होने के कारण विद्यालयों के सामने प्रश्नपत्र की भी चुनौती है। चूंकि प्रश्नपत्र परिषद द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। ऐसे में विद्यालय अपने स्तर से ही प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने में जुटे हैं। वह तैयार प्रश्नपत्र प्रकाशकों से खरीद रहे हैं, जबकि समय मिलता तो वह अपने शिक्षकों से भी प्रश्नपत्र तैयार करा सकते थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह में होनी थी, लेकिन किंही कारणों से अब परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक कराने के आदेश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भी विद्यालयों को परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाएं अनिवार्य होने के साथ ही इनमें सभी परीक्षार्थियों का शामिल होना भी जरूरी है, लेकिन कम समय मिलने के कारण विद्यालय प्रश्नपत्र तैयार नहीं करा सके हैं। ऐसे में वह मेरठ सहित अन्य जगहों के अनुभवी प्रकाशकों से प्रश्नपत्र खरीदने की तैयारी में जुट गए हैं।कुछ प्रधानाचार्यों का कहना है कि यदि समय मिलता तो वह अपने शिक्षकों से भी प्रश्नपत्र तैयार करा सकते थे, लेकिन अब तैयार प्रश्नपत्र खरीदना मजबूरी है। खास बात यह है कि प्रश्नपत्र की उपलब्ध्ता को लेकर सभी विद्यालयों की अलग-अलग व्यवस्था के कारण प्रश्नपत्र अलग-अलग तरह के होंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र परिषद से नहीं आते हैं। उनकी व्यवस्था विद्यालय अपने स्तर से करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश बैठक कर दिए जा चुके हैं। ------आंतरिक परीक्षाएं 16 से 19 जनवरी तक सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज की एमए, एमएससी और एमकॉम के पहले सेमेस्टर की दूसरी आंतरिक परीक्षाएं 16 से 19 जनवरी तक लगातार होंगी। उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर महेश कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को ही असाइनमेंट/सेमिनार होगा। संबंधित सभी विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि और समय से परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट एवं नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:48 IST
Saharanpur News: प्री-बोर्ड परीक्षा की जद्दोजहद, खरीदने होंगे प्रश्नपत्र #StruggleForPre-boardExam #WillHaveToBuyQuestionPapers #SubahSamachar