Noida News: छात्रा आकांक्षा बनी एक दिन की अधिशासी अधिकारी

दादरी(संवाद)। मिशन शक्ति के तहत पीएमश्री कंपोजिट स्कूल दादरी जीटी रोड की कक्षा 8 को छात्रा आकांक्षा को नगर पालिका परिषद दादरी में एक दिन के लिए अधिशासी अधिकारी बनी। कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्या सुनी। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई का आयोजन किया। मिशन शक्ति के तहत कार्यालय पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से अधिशासी अधिकारी का काम काज संभाला। अधिशासी अधिकारी बनी आकांक्षा आकांक्षा ने बताया कि एक दिन का ईओ बनकर उन्हें अच्छा लगा। वह बड़े होकर एक शिक्षक बनना चाहती है। अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान निरंतर रूप से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हेमलता शर्मा, अवर अभियंता जयपाल सिंह, अरुण बंसल, नरेंद्र सिंह राठौड़, उत्कर्ष तोमर, उमेश शर्मा, आशीष मिश्रा, तुषार शर्मा, ललित आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 22:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: छात्रा आकांक्षा बनी एक दिन की अधिशासी अधिकारी #StudentAkankshaBecameTheExecutiveOfficer #Dadri #Education #MissionShakti #Women'sEmpowerment #GirlLeadership #SymbolicAppointment #MunicipalGovernance #CleanlinessDrive #SwachhataHiSeva #StudentParticipation #SchoolEvent #PublicAwareness #CivicEngagement #SocialInitiative #GovernmentProgram #SubahSamachar