Firozabad News: एनएसएस के एडवेंचर कैंप में छात्रा अंजली ने दिखाया साहस
हिडिंबा मंदिर से सोलंग वैली तक 10.600 फीट की ऊंचाई तक सफर तय किया संवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। नारायण डिग्री कॉलेज की बीएएसी एग्रीकल्चर की छात्रा ने मनाली में आयोजित एनएसएस के एडवेंचर कैंप में प्रतिभाग किया। उसने प्रतिभाग कर जनपद और महाविद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया। छात्रा के महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य ने उसे पुरस्कृत किया। डिग्री कॉलेज की छात्रा अंजली यादव का चयन इस कैंप में हुआ था। 29 अक्तूबर से 7 नवंबर तक यह कैंप अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में हुआ। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से कुल 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। जनपद से एकमात्र अंजली यादव ही इस कैंप में शामिल हुईं। जिन्होंने कैंप में रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, टेंट निर्माण और ट्रैकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में प्रतिभाग किया। छात्रा ने हिडिंबा मंदिर से सोलंग वैली तक लगभग 60 किमी का ट्रैक पूरा करते हुए 10.600 फीट की ऊंचाई तक सफर तय किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। फोटो-206-छात्रा अंजली यादव को पुरस्कृत करते प्राचार्य प्रो. विजय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक। स्रोत महाविद्यालय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:49 IST
Firozabad News: एनएसएस के एडवेंचर कैंप में छात्रा अंजली ने दिखाया साहस #StudentAnjaliShowedCourageInNSSAdventureCamp #SubahSamachar
