Baghpat News: छात्र को लाठी-डंडों से पीटा, पंचायत कर समझौते का दबाव
अमीनगर सराय। खिंदौड़ा गांव के छात्र को लिफ्ट देकर रास्ते में लाठी-डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस से शिकायत होने पर पंचायत कर छात्र के परिजनों पर समझौता करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। खिंदौड़ा गांव में रहने वाले साहिल ने बताया कि वह तेड़ा गांव के विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र है। शनिवार छुट्टी के बाद तितरौदा गांव के छात्रों ने लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने गांव के रास्ते पर बाइक रोक दी। वहां मौजूद कई युवकों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की और घसीटकर खेत में ले जाने लगे। किसी तरह उसने भागकर जान बचाई। उधर छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि शिकायत होने के बाद हमलावरों के परिजनों ने उन पर समझौता करने का दबाव भी बनाया। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:43 IST
Baghpat News: छात्र को लाठी-डंडों से पीटा, पंचायत कर समझौते का दबाव #Baghpat #SubahSamachar