UP: छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम...10वीं की परीक्षा देकर लाैटा, कमरे में इस हाल में मिला; मच गई चीख-पुकार

मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के नगला मंगली के रहने वाले एक 10वीं के छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार को छात्र परीक्षा देकर घर वापस लौटा था। परिजन ने कोई कानूनी कार्रवाई से मना किया। शव को घर ले गए। थाना घिरोर क्षेत्र के गांव नगला मंगली पचावर निवासी अभिषेक यादव (15) स्वामी भक्तानंद इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। सोमवार को पहले दिन वह हिंदी की परीक्षा देने गया था। परीक्षा के बाद छात्र जब घर आया तो वह उदास और सुस्त था। शाम के समय जब मां खेत में चारा लेने चली गई। इस बीच छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। मां घर लौटकर आई तो पुत्र का शव फंदे पर लटका देख, उनकी चीख निकल गई। घर से चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन छात्र को सीएचसी घिरोर लेकर पहुंचे। वहां जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव नगला मंगली ले गए। आनन फानन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पेपर खराब होने के कारण ऐसा करने की चर्चा छात्र ने खुदकुशी क्यों की, इसको लेकर अभी परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। मगर चर्चा है कि छात्र ने पेपर खराब होने की वजह से आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। थाना प्रभारी घिरोर छत्रपाल सिंह ने बताया कि छात्र की आत्महत्या की सूचना मिली थी। मगर, पुलिस जब तक मौके पर पहुंची। तब तक परिजन शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम...10वीं की परीक्षा देकर लाैटा, कमरे में इस हाल में मिला; मच गई चीख-पुकार #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #UpPolice #SubahSamachar