Korba Suicide: कोरबा में छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
कोरबा के कटघोरा थाना इलाके के ग्राम आमाखोखरा में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। युवती ने किस वजह से आत्महत्या की है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम आमाखोखरा निवासी युवती ने चूहामार दवा का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां शुरू हो गईं। परिजनों ने उसे पहले कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई संजय केंवट ने बताया कि कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के बाद वह प्राइवेट से पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान में वह कम्प्युटर की पढ़ाई कर रही थी। संजय ने बताया कि पिता की मौत के बाद माता कौशल्या खेती किसानी कर दो भाई और दो बहन का भरण पोषण कर रही हैं। वो घर की लाडली थी। पढ़ लिखकर अधिकारी बनना चाहती थी। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक ने किन कारणों से खुदकुशी की है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 15:59 IST
Korba Suicide: कोरबा में छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Korba #Chhattisgarh #Suicide #SubahSamachar