तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की टक्कर से छात्रा की मौत, दो घंटे चक्का जाम; अधिकारियों के आश्वासन पर माने परिजन

वाराणसी जिले के कपसेठी-बाबतपुर मार्ग में भुसौला गांव के पास बृहस्पतिवार शाम पिकअप की चपेट में आने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग निकला। आक्रोशित लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया। एसडीएम शिवानी सिंह व एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर शांत कराया। दो घंटे बाद कपसेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ये है मामला भुसौला गांव के अरुण राम की बेटी शिवांगी (7) शाम को सड़क पार कर रही थी, इस बीच कपसेठी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप की चपेट में शिवांगी आ गई। बालिका को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसे भी पढ़ें;PHOTOS: काशी में पीएम मोदी के 50वें दौरे पर देखें 25 अनोखी तस्वीरें, हर बार नए अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री मौका पाकर पिकअप चालक भाग निकला। बेटी की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने घर के सामने कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया। कपसेठी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने। जंसा, मिर्जामुराद और बड़ागांव की थाने की फोर्स भी पहुंच गई। एक भाई दो बहनों में शिवांगी बड़ी थी। कक्षा एक की छात्रा थी। बेटी की मौत से मां सुषमा देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की टक्कर से छात्रा की मौत, दो घंटे चक्का जाम; अधिकारियों के आश्वासन पर माने परिजन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiRoadAccident #RoadAccidentVaranasi #SubahSamachar